जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनाव के समय पुलिस को परेशान करने के लिए दे रहा था फर्जी सूचना ऐसी हरकत पर चला गया जेल

चंदौली जिले के धीना पुलिस टीम द्वारा डायल 112 पर चुनाव संबंधी फर्जी सूचना देने व अफवाह फैलाने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
 

 धीना इलाके का यह शराबी इस तरह की सूचना देकर पुलिस को कर रहा था परेशान

 पैसे बांटने की फर्जी सूचना पर पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली जिले के धीना पुलिस टीम द्वारा डायल 112 पर चुनाव संबंधी फर्जी सूचना देने व अफवाह फैलाने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक व्यक्ति द्वारा डायल 112 पर किसी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटने की सूचना दी गई। पुलिस टीम व डायल 112 मौके पर पहुंची तो सूचना फर्जी पाई गई व सूचना देने वाला व्यक्ति भी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके वहां से भाग गया था ।

पुलिस द्वारा किसी तरह पता किया गया तो पता चला कि एक व्यक्ति जो आए दिन शराब के नशे में बवाल करता रहता है उसी ने शराब के नशे में डायल 112 पर सूचना दिया था कि किसी पार्टी प्रत्याशी द्वारा पैसे बांटे जा रहे हैं । उस व्यक्ति से फर्जी सूचना देने के बाबत पूछा गया तो पुलिस से भी उलझ गया और बोलने लगा कि मैं रोज पुलिस व डायल112 नंबर पर फर्जी सूचना दूंगा जो करना है कर लो। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु उस व्यक्ति को उसके घर से दबिश देकर पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस संबंध में धीना थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार राय पुत्र स्वर्गीय योगेंद्र नाथ राय निवासी ग्राम पिपरी भैंसा थाना धीना जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इसके द्वारा डायल 112 पर चुनाव संबंधी फर्जी सूचना  देने व अफवाह फैलाने का कार्य किया गया था ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सहित उपनिरीक्षक  शिव बाबू यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, कांस्टेबल गोरखनाथ यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*