नौगढ़ में शराबी ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, पत्नी से मांगी माचिस और आग लगाकर जलने लगा
नौगढ़ कस्बे का रहने वाला विक्की नशे का आदी
नशे में धुत होकर घर पहुंचा
खुद पर पेट्रोल उड़ेला
पत्नी से माचिस लेकर लगा ली आग
चंदौली जिले के कस्बा नौगढ़ में रहने वाले एक शराबी युवक ने खुद को आग लगाकर जलाने का मामला सामने आया है। युवक नशे में धुत होकर सुबह घर पहुंचा और खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। इस बात से अनजान पत्नी ने माचिस मांगने पर उसे दे दी। माचिस मिलते ही उसने आग जलाई, आग ने पेट्रोल में आग पकड़ी और देखते ही देखते युवक जलने लगा। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। चीख सुनकर परिजन बाहर आए और किसी तरीके से आग बुझाकर उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां नशेड़ी की हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव के एक बस्ती में मंगलवार को सुबह विकलेश उर्फ विक्की (28) पुत्र भाई लाल शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उसने खुद पर कब पेट्रोल डाल लिया, घर वालों को यह पता ही नहीं चला। आए दिन घर मे विवाद करने वाले नशेड़ी ने पत्नी से माचिस मांगी तो उसने दे दी। माचिस मिलते ही उसने तिली जलाई और आग उसके शरीर में लग गई। चीख सुनकर घर वालों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सक डॉ मृत्युंजय सिंह ने दवा उपचार के दौरान हालत चिंताजनक होने पर जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि विक्की की आत्महत्या का प्रयास करने की मूल वजह को लेकर जांच की जा रही है। वहीं, विक्की से की गई बातों से वह मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*