सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत
चंदौली जिले के अलीनगर थाना के पचफेड़वा के पास सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चंदौली जिले के अलीनगर थाना के पचफेड़वा के पास सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आप को बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के ख्यालगढ निवासी नखडू यादव (65) बृहस्पतिवार को पीडीडीयू नगर से दूध बेचकर साइकिल से घर जा रहे थे। उसके साथ चंदौली सदर कोतवाली के झांसी गांव निवासी छोटू कनौजिया (55) भी थे। पचफेडवा गांव के समीप पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने नखडू की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उनकी मौत हो गई।
मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोसराम मैच गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*