जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बार्डर से शराब तस्करी करने वाला शैलेन्द्र अरेस्ट, इलिया पुलिस ने दबोचा

 

चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है और उसके पास से देसी शराब भी बरामद किया है। बिहार का रहने वाला तस्कर बार्डर इलाके से शराब ले जाकर बिहार में बेचने का काम करता है।

बताया जा रहा है कि इलिया पुलिस ने बिहार के चांद थाना इलाके के रहने वाले शराब तस्कर शैलेंद्र कुमार को पकड़ा है। उसके पास से 50 सीसी ब्लूलाइम देसी शराब बरामद की गयी है। वह 200 एमएल वाले पैक की शराब के लेकर बिहार की सीमा में बेचने के लिए जाने की तैयारी कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 इस को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार और कांस्टेबल उपेंद्र यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*