इलिया पुलिस ने लखन चौहान को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के इलिया पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । जिसके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि चंदौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्करी से संबंधित अभियुक्त लखन चौहान पुत्र स्वर्गीय दीप नारायण चौहान निवासी ग्राम जमुनीपुर थाना अलीनगर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयसिंह, कांस्टेबल नीलकमल, कांस्टेबल रणविजय सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*