जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ रामबाबू को गिरफ्तार कर भेजा जेल

खझरा गांव के पहाड़ी वाले रास्ते के पास से चेकिंग के दौरान 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिन्दा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है ।
 
अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ रामबाबू गिरफ्तार
 

चंदौली जिले के इलिया पुलिस ने खझरा गांव के पहाड़ी वाले रास्ते के पास से गुरुवार को चेकिंग के दौरान 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिन्दा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है ।


  बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस खझरा गांव के पहाड़ी वाले रास्ते के पास गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चला रही थी तथा आने जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल एवं कड़ी पूछताछ कर रही थी। उसी वक्त एक संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिया। जिसे रोककर  तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस मिला। 


इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति रामबाबू कुमार ग्राम चंदा थाना चांद कैमूर बिहार  का निवासी है। जिसे 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*