अज्ञात कारणों से लगी मडई में आग, बाइक सहित पान की दुकान वाली गोमती जलकर हुई खाक, एक लाख के क्षति का अनुमान
पान की दुकान वाली गोमती व बाइक जलकर खाक
एक लाख के क्षति का लगाया जा रहा अनुमान अनुमान
चंदौली जिले के चकिया थाना अंतर्गत अमरा उत्तरी गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी मडई में आग से उसके अंदर रखा बाइक जलकर खाक हो गई। वहीं आग ने पास में रही पान की दुकान वाली गोमती को भी अपने आगोश में ले लिया और वह धू धू कर जलने लगा।
आपको बता दें कि देखते ही देखते आग की लपटें आसमान को छूने लगी ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पास में रहे सरकारी हैंड पंप से पानी निकाल कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए वहीं फायर बिग्रेड को भी आग लगने की सूचना दी गई। जब तक फायर बिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचे कि तब तक मडई सहित गोमती में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
अमरा उत्तरी गांव में नूर मोहम्मद गोमती में पान की दुकान तथा आवश्यक किराना की सामग्री बेचकर जीविकोपार्जन करता था। वहीं पास में सामान रखने था विश्राम करने के लिए मडई लगा रखा था आज दिन में 3 बजे के लगभग जब नूर मोहम्मद दुकान बंद करके घर पर गया हुआ था उसी वक्त मडई में अचानक आग लग गई और धूं धू कर जलने लगा देखते ही देखते मडई के साथ पास में रहे गुमती को भी आग ने अपनी आगोश में ले लिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने के प्रयास में जुट गए वहीं फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी गई। घंटों प्रयास के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिली मगर तब तक मडई में रखा बाइक तथा गोमती में पान तथा किराना की सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी। आग बुझाने के बाद मौके पर आए फायर ब्रिगेड के जवान बैरंग वापस लौट गए।
स्मरण हो कि यदि ग्रामीणों ने आग लगने के बाद तत्परता ना दिखाई होती और फायर बिग्रेड को आने का इंतजार करते रहते तो पास में रहे 50 बीघा गेहूं के खेत जलकर राख हो गए होते। ग्रामीणों के आग बुझाने के प्रयास में किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को पूरी तरह बचा लिया। अग्निकांड में नूर मोहम्मद की बाइक सहित सामान के क्षति का आकलन एक लाख किया गया है। समाजसेवी पवन जायसवाल ने अग्निकांड में नूर मोहम्मद के क्षतिपूर्ति का मांग जिला प्रशासन से किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*