ट्रक की चपेट में आने से गिरधारी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ट्रक की चपेट में आने से गिरधारी की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे के समीप रामनगर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बखरा गांव निवासी गिरधारी विश्वकर्मा (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के सहयोग से पुलिस ने घायलावस्था में अधेड़ को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया है। गिरधारी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए और परिवार वालों में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि जलीलपुर चौकी अंतर्गत बखरा गांव निवासी गिरधारी मजदूरी का काम करने वाराणसी गए हुए थे। शाम को वापस लौटते समय पड़ाव चौराहे के समीप सड़क पार करते समय पड़ाव चौराहे से आ रहे तेज गति ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। अधेड़ गिरकर चीखने चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गए। लोगों ने मौके पर पहुंच उसे रामनगर लाल बहादुर शास्त्री हास्पीटल में भर्ती कराया। जहां अधेड़ की हालत चिंताजनक होने पर उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधेड़ की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां मर्जादी देवी का बेटे के मौत की खबर सुन रो रो कर बेहोश हो जा रही थीं।
इस सम्बन्ध में जलीलपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक सहित वाहन को कब्जे में कर लिया गया है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*