पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस के आक्रामक तेवर, गैंगस्टर जैसी धाराओं में की जाएगी कार्रवाई
अधिक संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है
ताकि शांति व्यवस्था बनाए बनी रहे।
चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव के दबंग चौकीदार एवं उसके पुत्र द्वारा पुलिस की पिटाई किए जाने के मामले में नामजद 23 लोगों के खिलाफ कार्यवाही का क्रम जारी है। पुलिस द्वारा अब इन सभी लोगों के खिलाफ दर्ज धाराओं के अनुसार गुंडा एक्ट, गैंगस्टर आदि की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कन्दवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में पुलिस पर हमला बोले जाने के कारण थाना प्रभारी राजेश सरोज सहित कुल 7 लोग घायल हुए थे, जिसमें SHO राजेश सरोज, सिपाही संजय मिश्रा, अजय कुमार यादव, जय मोहन यादव, राजकुमार साहनी, अशोक यादव, वीरेंद्र यादव जिसमें थाना प्रभारी व उनके हमराही संजय मिश्रा को गंभीर चोटें आई थीं। अन्य सभी लोगों को हल्की फुल्की चोट लगी थी, जिनका इलाज कर छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा अब नामजद व अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है तथा गांव में अभी भी अधिक संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है, ताकि शांति व्यवस्था बनाए बनी रहे।
वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं नामजद लोगों के खिलाफ अब अपराधिक इतिहास को भी खंगाल कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्यवाही की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं का पुनरावृति न हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*