बात-बात में पति ने फावड़ा से मार कर पत्नी को किया घायल, चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है इलाज
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बलिया कलां गांव निवासी शीला देवी 50 वर्ष फावड़े के प्रहार से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।
बता दें कि बलिया कलां गांव निवासी अशोक कुमार की रविवार को दिन में किसी बात को लेकर पत्नी शीला देवी से कहासुनी होने लगी, बात इतनी बढ़ गई कि पति पत्नी के बीच मारपीट होने लगी। इसी में पति अशोक कुमार ने घर में रखे फावड़ा से पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर डायल 112 नंबर पहुंची पुलिस ने घायल शीला को इलाज हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले में पुत्र अवधेश कुमार ने चकिया कोतवाली में पिता के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*