इलिया पुलिस ने दो योद्धा पिकअप सहित 15 जानवरों को किया बरामद
चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा दो योद्धा पिकअप से 15 गोवंशों को बरामद किया गया है तथा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दो पिक अप में 15 गोवंश को वध हेतु लादकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। तभी पुलिस टीम द्वारा समदा पुलिया से पशुओं को पिकअप वाहनों के साथ बरामद कर लिया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में इलिया थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 15 राशि गोवंशो को पिकअप वाहन से बरामद किया गया है ।
1. वाहन संख्याUP 67AT 7325
2. वाहन संख्याUP67AT6221 है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इलिया थाना अध्यक्ष सहित उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर, कांस्टेबल रमेश यादव, रणविजय, गौरव पटेल तथा उपेंद्र यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*