जगरोपन बिन्द की बरगद के पेड़ से लटकी मिली लाश, आत्महत्या की आशंका
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी जगरोपन बिन्द उम्र 38 वर्ष ने बुधवार को अपने घर के बगल में बरगद के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि बरौली गांव निवासी सदी बिंद का पुत्र जगरोपन बिंद कुछ दिनों से टीबी बीमारी से ग्रसित था। जिसका इलाज जमनिया अस्पताल में चल रहा था।
चर्चाओं के अनुसार जगरोपन बिंद जब घर आता था तो दारू और गांजा पीता था और अपने पत्नी से झगड़ा करता था, जब पत्नी ने अपने पति को दारु पीने से मना करती थी तो पत्नी को मारता था।
आप को बता दें कि जगरोपन बिंद को मृत अवस्था में देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। वही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी तो मौके पर पुलिस ने शव कब्ज़े को में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अग्रिम कार्यवाही करी है।
अभी तक अभियुक्त के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस तफ्तीश में जुड़ी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*