पड़ाव इलाके में हुए सड़क हादसे में कल्लू पटेल की मौत, परिजन रो-रोकर परेशान
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कल्लू पटेल (50 वर्ष) की बीती रात में पान खाकर भोजपुर गांव के तरफ जाते समय पड़ाव से रामनगर मार्ग पर तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
Feb 9, 2022, 19:09 IST
कल्लू को टक्कर मारकर भाग गयी गाड़ी
मौके पर हो गयी दर्दनाक मौत
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कल्लू पटेल (50 वर्ष) की बीती रात में पान खाकर भोजपुर गांव के तरफ जाते समय पड़ाव से रामनगर मार्ग पर तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात्रि होने के कारण वाहन सहित चालक फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना अंतर्गत खजुरौल गांव निवासी कल्लू पटेल अपने ननिहाल भोजपुर आया हुआ था। बीती रात्रि में भोजन करने के बाद पड़ाव से रामनगर मार्ग पर गांव के समीप पान की दुकान पर पान खाकर पुनः घर के तरफ जाते समय पड़ाव से तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी शकुंतला देवी व बेटा सुनील (14 वर्ष) व अनिल (12 वर्ष) व सुजीत (6 वर्ष) हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*