पुलिस पर हमला करने वाले 3 गिरफ्तार, जानिए कौन कौन जा रहे हैं जेल
कंदवा थाना इलाके के कोदई गांव का मामला
पुलिसकर्मियों के ऊपर हुआ था जानलेवा हमला
वांछितों और नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई तेज
चंदौली जिले में कंदवा थाना इलाके में 21 अगस्त की रात में पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। कंदवा पुलिस के साथ-साथ अन्य थानों की पुलिस ने वह सभी वांछितों और नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है।
बताया जा रहा है कि 23 अगस्त की रात में प्रभारी निरीक्षक कंदवा राजेश सरोज द्वारा गठित टीम के सहयोग से मुकदमे में वांछित 25 वर्षीय सोनू उर्फ सद्दाम, 22 वर्षीय लाल मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय बच्चन राय और 18 वर्षीय सलीम चिश्ती पुत्र लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी लोग कोदई गांव के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी दोपहर 1:00 बजे बहोरा चंदेल हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास से की गई है और इनको न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई तीन लाठियों को भी बरामद कराया गया है। इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राम भवन यादव, उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, ऋतुराज, रजत पांडेय, शिवम शर्मा, अवधेश पटेल शामिल हैं।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में दो पक्षों में मारपीट के मामले में पहुंची पुलिस पर एक पक्ष द्वारा लाठी डंडे से हमला किया गया था, जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी सहित कन्दवा थाना प्रभारी राजेश सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाजे के लिए भर्ती भी कराया गया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*