कंदवा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, सूर्य किरण गया जेल
वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी
कंदवा पुलिस को मिली कामयाबी
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में वांछित/वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना कंदवा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.स. 35/2022 धारा 307 भदावि बनाम अज्ञात वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सूर्य किरण उर्फ शक्तिमान पुत्र धर्मराज उर्फ गुड्डू बिन्द निवासी अरंगी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष है । इसे मुखबीर की सूचना पर थाना कन्दवा के पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा निशान देही पर अभियुक्त के डेरा बहद ग्राम अरंगी से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 39/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 हरिश्चन्द्र सरोज, उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय, उ.नि. रामभवन यादव, हे.का. संतोष कुमार, हे.का. कृपाशंकर यादव, का. अनिल यादव सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*