जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक लड़की का वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, इसीलिए ले ली कौशर की हत्यारों ने जान

इस दौरान मृतक कौशर भागने की कोशिश करने और शहनवाज से चाकू छीनने लगा, जिससे शहनवाज का हाथ भी कट गया। इसके बाद दोनों ने मृतक का मोबाइल ले जाकर पड़ाव के पास गंगा जी में फेक दिया।
 

ब्लैकमेलिंग में चली गयी कौसर की जान

पुलिस ने गिरफ्तारी के बात बतायी घटना की कहान

गांव के दो साथियों ने की थी हत्या
 

 
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मोहम्मदपुर में हुई नृशंस हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा  करते हुए हत्या करने वाले दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल छुरे को भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों युवक उसी गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने एक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में हत्या की है।

घटना के बाद दर्ज एफआईआर व छानबीन के बाद मिली जानकारी के आधार पुलिस टीमें सक्रिय थीं, तभी मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शनिवार को सुबह समय 8 बजे करवत एफसीआई मोड़ के पास से नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Kaushar murder

 गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कौशर उर्फ बब्बल पुत्र अयूब अहमद बहुत गंदा आदमी था। उसने एक लड़की का अश्लील विडियो बनाकर उसको ब्लैक मेल कर रहा था। उसे हम दोनों द्वारा उक्त वीडियो को मोबाईल से डिलिट करने हेतु कहा गया, किन्तु वह तैयार नहीं हुआ। 

तभी हम दोनों एकसाथ मिलकर उसको मारने का प्लान बनाया। इसीलिए उसको दिनांक 13-14 अक्टूबर की रात्रि में 12 बजे उसके ही निर्माणाधीन घर के पास बुलाया, जहां पर हम तीनों ने जमकर शराब पी। इस दौरान जब पानी खत्म हो गया तो मृतक से पानी मंगवाया गया। बोतल में पानी लाने के शहाबुद्दीन द्वारा मृतक कौशर को पकड़ लिया गया तथा शहनवाज द्वारा चाकू से मृतक के गर्दन, पेट, पीठ व हाथ पर कई स्थानों पर चोट पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान मृतक कौशर भागने की कोशिश करने और शहनवाज से चाकू छीनने लगा, जिससे शहनवाज का हाथ भी कट गया। इसके बाद दोनों ने मृतक का मोबाइल ले जाकर पड़ाव के पास गंगा जी में फेक दिया। इसके बाद एक डाक्टर के यहां जाकर शहनवाज ने अपनी पट्टी करायी। 

इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त शहनवाज के खून से लगे कपड़े व घटना में प्रयुक्त छुरा भी बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम शहनवाज पुत्र अन्सारुलहक उर्फ बाबू और शहाबुद्दीन पुत्र दीन मोहम्मद है। दोनों उसी गांव के निवासी हैं। 

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, निरीक्षक अपराध महमूद आलम,  चौकी प्रभारी दुलहीपुर उपनिरीक्षक मिर्जा रिजवान अली बेग, चौकी प्रभारी जलीलपुर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*