जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केरायगांव के इस पशु तस्कर की हो गयी कुर्की, देखें मौके पर की जा रही कार्रवाई की तस्वीरें

चंदौली जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है और उनके द्वारा गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को भी कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है।
 
गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क

चंदौली जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है और उनके द्वारा गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को भी कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है। चंदौली जिले में इसी तरह की एक प्रक्रिया आज चकिया तहसील के उप जिला अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा के द्वारा की गई है।

Kurki Action Pashu Taskar

मामले में जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि आपराधिक व अवैध कार्यों में संलिप्त रहते हुए शातिर पशु तस्कर की अर्जित अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है।

Kurki Action Pashu Taskar

अपराधियों एवं अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाई के क्रम में आज 4 अप्रैल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी चकिया, प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज, थानाध्यक्ष इलिया व क्षेत्रीय लेखपाल तथा अन्य सम्बन्धित की उपस्थिति में आदेश न्यायालय जिलाधिकारी जनपद चन्दौली मण्डल वाराणसी के कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या D202114180000737 सरकार बनाम शेरू एवं जिग्गा उर्फ जग्गा उर्फ अली हुसैन पुत्रगण मेराज खाँ उर्फ मेराजुद्दीन निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के द्वारा पशु तस्करी के अपराध से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गयी है। 

 

pp

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*