महिला टीचर पर छींटाकशी करना पड़ा महंगा, रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस ने भेजा जेल
गुरेरा में छेड़खानी करने वाला अरेस्ट
बलुआ पुलिस ने की गिरफ्तारी
महिला को अक्सर करता रहता था परेशान
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अध्यापक पर छीटाकशी करना युवक को मंहगा पड़ गया । महिला की शिकायत पर पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अध्यापक चहनियां में एक प्राइवेट स्कूलों में अध्यापक के रूप में काम करती है। प्रतिदिन जब वह विद्यालय कभी प्राइवेट दो पहिया वाहन से तो कभी सवारी ढोने वाले टैम्पो से आती जाती है। तो गुरेरा में एक युवक द्वारा वाहन रोकर आये दिन छींटाकशी की जाती थी। उसकी हरकत से आजिज आकर महिला ने बलुआ थाने में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह से शिकायत की।
बताया जा रहा है कि शिकायत के आधार पर मंगलवार को बलुआ इंस्पेक्टर ने रंगे हांथों गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए युवक को जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि महिलाओं के साथ छेड़खानी व छींटाकशी करने वालों की खैर नहीं है। मामले में शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*