जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांजे के साथ पकड़ा गया मनीष कुमार जायसवाल, मुगलसराय पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस टीम में हिनौली से पथरा रोड के पास एक व्यक्ति को गांजे के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वह इसे बेचने के लिए कहीं जाने की फिराक में था।
 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक गांजा बेचने वाले व्यक्ति को सवा किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम में हिनौली से पथरा रोड के पास एक व्यक्ति को गांजे के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वह इसे बेचने के लिए कहीं जाने की फिराक में था।

 गिरफ्तार करने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मनीष कुमार जायसवाल के रूप में की गई है। यह पराहुपुर एसजी पब्लिक स्कूल के पास रहता है।

 बताया जा रहा है कि इस को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी व अनिल कुमार वर्मा और कांस्टेबल सौरभ पांडेय शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*