जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनबढ़ों ने पिकअप चालक को पीटा, हालत गंभीर...ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के सुदांव गायघाट गांव के पास सोमवार की देर शाम दंबगों ने पिकअप चालक छोटक की लाठी, डंडे से जमकर पिटाई कर दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया
 
दंबगों ने की पिकअप चालक छोटक की लाठी, डंडे से जमकर पिटाई

चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के सुदांव गायघाट गांव के पास सोमवार की देर शाम दंबगों ने पिकअप चालक छोटक की लाठी, डंडे से जमकर पिटाई कर दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लग गई है।

बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र सुदांव गायघाट निवासी छोटक सोमवार की देर शाम सैयदराजा बाजार में पिकअप से माल उतारकर वापस अपने घर जा रहा था । बताया जाता है की गांव के पास खड़े कुछ लोगों ने छोटक को हाथ देकर उसे गाड़ी रोकने का इशारा किया। इसके बाद जैसे ही छोटक ने पिकअप रोकी कि तभी सभी लोगों ने गाली गलौज करते हुए लात, घूंसे, लाठी,डंडे से उसकी पिटाई कर दी। जिससे छोटक गंभीर रूप से घायल हो गया । उसके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं । 

छोटक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन तथा आसपास के लोग एकत्र हो गए तथा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। 

इस संबंध में सैयदराजा कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने बताया की आरोपितों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*