मुगलसराय पुलिस ने अवैध गांजे के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 3 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है । अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 64/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में मुगलसराय पुलिस ने बताया कि रवि यादवS/O बलिराम यादव R/O कोरी PS अलीनगर तथा चंद्रमा S/O शिवानंद R/O सहरोही PS अलीनगर चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल अमरेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल तारकेश्वर गुप्ता, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, हेड कांस्टेबलप्र मोद कुमार राय सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*