जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तलवार से केक काटने का भौकाल पड़ा महंगा, दोस्तों के साथ बर्थडे ब्वॉय का चालान

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी मुहल्ले के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बर्थडे ब्वाय सहित तीन लोगों को पकड़कर शांति भंग में चालान कर दिया।
 

हीरो बनने की कोशिश में हो गया चालान

सड़क पर ऐसी हरकत से बचने की अपील

तलवार से केक काटकर फंस गया राजा

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी में रविवार की रात कुछ युवकों ने अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए अजीबो गरीब तरीका अपनाना महंगा पड़ गया। बीच सड़क पर लड़के ने एक तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाकर हीरो बनने के चक्कर में अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो जानकारी होते ही पुलिस एक्टिव हो गयी। तलवार से केक काटने के बाद गानों की धुन पर सड़क पर सबने खूब नाचा था। बीच सड़क पर टेबल लगाकर हो-हल्ला मचाने से लोगों को परेशानी भी हुई थी।


मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी मुहल्ले के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बर्थडे ब्वाय सहित तीन लोगों को पकड़कर शांति भंग में चालान कर दिया। शाहकुटी निवासी राजेश भारती के पुत्र राजा भारती (22) का रविवार को जन्मदिन था। राजा और अमित भारती व श्याम कुमार सहित उसके मित्रों ने बर्थडे को कुछ अलग तरीके से मनाने का सोचा। रविवार की रात उन्होंने शाहकुटी के मुख्य चौराहे पर टेबल लगाई। टेबल पर दो केक रखे गए और राजा भारती को बैठाया। राजा भारती ने बड़ी तलवार लेकर केक काटा। 

इसके बाद चौराहे पर ही साथियों और युवाओं ने गानों की धुन पर खूब डांस किया। सोमवार की सुबह बर्थडे का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद मुगलसराय इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अमित भारती (20), राजा भारती (22) और श्याम कुमार (45) को पकड़ लिया। उनका शांति भंग में चालान कर दिया गया। पूछताछ में युवकों ने कहा कि उन्होंने लकड़ी की तलवार प्रयोग की थी। 

वहीं सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया इस तरह की घटनाएं अपराध की श्रेणी में आती है। इस वजह से कार्रवाई भी की गई है। लोगों को ऐसी हरकतों से बचना चाहिए।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*