मुगलसराय पुलिस ने सूरज और रवि को किया गिरफ्तार, अवैध शराब के साथ तमंचा व कारतूस भी बरामद
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को अवैध असलहा व अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मुगलसराय पुलिस ने सूरज और रवि को किया गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ तमंचा व कारतूस भी बरामद
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को अवैध असलहा व अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर एफसीआई मोड़ पर्वत पर मोटरसाइकिल पर सवार दो अभियुक्तों को एक सफेद प्लास्टिक के थैले में 30 सीसी ब्लू लाइन देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दोनों का नाम पता पूछने पर बाइक पर आगे बैठे अभियुक्त ने अपना नाम सूरज माली S/O बिरजू माली निवासी ग्राम बबुरी बागेश्वरी माता मंदिर के पास थाना बबुरी जिला चंदौली बताया व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि कुमार S/O रामचंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बबुरी बाजार थाना बबुरी जिला चंदौली बताया। गहनता से तलाशी लेने पर अभियुक्त सूरज माली के पास से एक तमंचा 315 बोर का व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है । दोनों अभियुक्तों को थाने पर लाया गया तथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
वही अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि हम लोग छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देने का कार्य करते हैं तथा अवैध शराब बेचने का व्यापार करते हैं ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नसीमुद्दीन, शाहदरा सिंह, आकाश सिंह सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*