कोर्ट के आदेश पर NBW का वारंटी शिवशंकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चन्दौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ढोढनपुर गांव निवासी एनबीडब्ल्यू का वारंटी शिवशंकर को पुलिस ने शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ढोढ़नपुर गांव निवासी शिवशंकर के ऊपर वर्ष 1988 में मारपीट किए जाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत था। जिसमें सुनवाई के दौरान नोटिस के बाद भी आरोपित न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। जिस पर न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया कोर्ट के आदेश पर चकिया पुलिस की गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सैदूपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला तथा पुलिस टीम ने आरोपित के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार शिवशंकर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*