चोरी की बाइक के साथ नाथू सोनकर गिरफ्तार, मुगलसराय पुलिस ने भेजा जेल
चोरी की बाइक के साथ नाथू सोनकर गिरफ्तार
मुगलसराय पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर प्राइमरी पाठशाला दुल्हीपुर के पास से एक व्यक्ति को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 73/2022 धारा 379 भारतीय दंड विधान से चोरी से संबंधित हीरो सुपर स्प्लेंडर रजिस्टर नंबर UP 67V 9462 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में मुगलसराय थाना प्रभारी ने बताया कि नाथू सोनकर पुत्र स्वर्गीय विनोद सोनकर निवासी सत पोखरी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर बरामद हुई है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नसीमुद्दीन तथा कांस्टेबल यादव चंद्रकांत सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*