नौगढ़ थाना पुलिस ने दबोचे 4 जुआड़ी, दो पुलिस को चकमा देकर फरार
13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
नौगढ़ चकिया बस स्टैंड के पास जुआ खेलते हुए थे अरेस्ट
जानिए चारों के नाम
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनके खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है। वहीं फरार दो अभियुक्तों का भी पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ पुलिस द्वारा नौगढ़ चकिया बस स्टैंड के पास जुआ खेलते समय उसमें चार अभियुक्तों को धर दबोचा, जब वह चकिया स्टैंड के पास सड़क से कुछ दूरी पर फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे। उनके पर से 1050 रुपए तथा ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। मौके से दो जुआ खेल रहे दो अभियुक्त फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि जुआ खेलते पकड़े गए लोगों में पंकज केसरी पुत्र दीना केसरी निवासी सेमरा कुशही, जबकि 3 अन्य राजेश कुमार पुत्र बेचू प्रसाद, अभिषेक पुत्र मनु मद्धेशिया, सुनील कुमार पुत्र शिवचरण निवासी नौगढ़ बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है
इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विजय राज, अनंत कुमार भार्गव तथा हेड कांस्टेबल रामजी यादव और बालकृष्ण यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*