जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्रमजीवी एक्सप्रेस से कटकर 24 वर्षीय युवक की मौत, नहीं हो पायी शिनाख्त

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर सवा दो बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस से कटकर 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई
 

आरपीएफ की सूचना पर कोतवाली पुलिस के एसआई दिनेश पटेल पहुंच गये

पुलिस शव जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर सवा दो बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस से कटकर 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवान और कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। काफी देर तक कोतवाली पुलिस शव शिनाख्त में लगी रही, लेकिन मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद  पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अगली कार्रवाई में जुट गई।

Shramjeevi Express

बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पीडीडीयू जंक्शन वाराणसी रेलखंड पर पोल संख्या 756- 43-41 स्थित छित्तमपुर गांव के समीप 24 वर्षीय अज्ञात युवक का सिर से धड़ अलग मिला। आशंका जताई जा रही है कि वाराणसी की ओर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस से युवक कटा है। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार मय फोर्स पहुंच गये। आरपीएफ की सूचना पर कोतवाली पुलिस के एसआई दिनेश पटेल पहुंच गये। इस दौरान आरपीएफ व कोतवाली पुलिस शव शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को बुलाकर जानकारी ली। लेकिन शव शिनाख्त नहीं हो पाया। 

Shramjeevi Express

कहा जा रहा है कि कोतवाली पुलिस शव जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। एसआई दिनेश पटेल ने बताया कि शव शिनाख्त के बाद पीएम कराया जाएगा। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*