जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सफारी गाड़ी से जानवरों की तस्करी कर रहे हैं तस्कर, सैयदराजा पुलिस ने दबोचा

इनकी गिरफ्तारी नौबतपुर पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे से की गई है। इस संदर्भ में थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

तस्करी का तरीका फेल

टाटा सफारी गाड़ी से 4 जानवर बरामद

जौनपुर जिले का पशु तस्कर गिरफ्तार

चंदौली जिले में पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सैयदराजा थाने की पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चार जानवरों को बरामद किया है, जो इसे एक लग्जरी टाटा सफारी गाड़ी में लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा था।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब पशु तस्करों के खिलाफ सैयदराजा पुलिस ने अभियान चलाया और नेशनल हाईवे पर चेकिंग शुरू की तो उसी समय एक टाटा सफारी गाड़ी में चार गोवंशों  को क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर पश्चिम बंगाल की ओर ले जा रहे एक पशु तस्कर को गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 बताया जा रहा है कि इनकी गिरफ्तारी नौबतपुर पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे से की गई है। इस संदर्भ में थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए तस्कर का नाम विशाल कुमार रावत है। यह जौनपुर जिले के चकिया रसूलपुर गांव का रहने वाला है।

 इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय, कांस्टेबल मुकेश निषाद व रामसूरत चौहान शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*