जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिकअप चालक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच

पड़ाव के पास जलीलपुर चौकी के सामने रोड शनिवार की रात एक पिकअप चालक का शव मिला है। परिजनों ने सिर कूचकर हत्या की आशंका जतायी है।
 

अयूब अहमद की मौत से सदमे में परिजन

सिर और मुंह पर गम्भीर चोट के निशान

पोस्टमार्टम के लिये भेजी गयी लाश

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पड़ाव के पास जलीलपुर चौकी के सामने रोड शनिवार की रात एक पिकअप चालक का शव मिला है। परिजनों ने सिर कूचकर हत्या की आशंका जतायी है। रविवार की सुबह चौकी के सामने सड़क किनारे पुराने टायर कि दुकान के समीप शव देखकर लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि बहादुरपुर गांव निवासी इदरीश के चार बेटों में अयूब अहमद (50 वर्ष) सबसे बड़ा था। वह पिकअप चालक है। ड्राइवरी कर के सात बच्चों का पालन पोषण करता था। शुक्रवार को जुम्मे कि नमाज पढ़ कर गाडी चलाने के लिए निकल गया। रविवार की सुबह जलीलपुर चौकी के सामने गोमती मे पुरानी टायर कि दूकान के समीप गिरा था। उसके सिर और मुंह पर गम्भीर चोट के निशान है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। 

सबेरे सबेरे शव देखकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। सुबह सुबह भीड़ को इकट्ठा देखकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई मे जुट गई। पत्नी गुडिय़ा ने हत्या की आशंका जताई है। कोतवाल बृजेश चन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*