जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब कसेगा उपद्रवियों पर शिकंजा, 18 नामजद व 45 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां उन्होंने चार गांवों के लोगों को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया।
 

तुलसी आश्रम मार्केट में बवाल व पत्थरबाजी का मामला

पीएसी तैनात करके माहौल शांत कराने की कोशिश
 

चंदौली जिले का सकलडीहा थाना अंतर्गत तुलसी आश्रम मार्केट में कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा  पथराव किए जाने के बाद क्षेत्र में पीएसी व पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ लोगों को उठाकर थाने भी लाया गया है।

बताते चलें कि चंदौली जिले के सकलडीहा थाना के अंतर्गत तुलसी आश्रम बाजार में मंगलवार को दो पक्ष अचानक आमने सामने आकर के रेलवे ट्रैक से गिट्टी उठाकर एक दूसरे पर चलाना शुरु कर दिये, जिससे बाजार में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई । किसी तरह से लोग भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे। जो ग्रामीण मार्केट करने के लिए बाजार में आए हुए थे, वह इधर-उधर छुप करके अपनी जान को बचाते फिरते रहे।

पुलिस का दावा है कि जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को हुई तुरंत मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया। लेकिन बुधवार शाम को फिर अचानक कुछ उपद्रवी तत्व लाठी-डंडे से लैस होकर के एक दूसरे के सामने आ गए, जिससे एक बार फिर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गए हैं।

ऐसी चर्चा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व पीथापुर गांव का एक युवक कसवड़ गांव में अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था। आरोप है कि युवक नशे की हालत में अपने रिश्तेदारों के साथ गांव के लोगों को गाली देने लगा। इसी बीच कसवड़ गांव के युवकों ने नशे में धुत युवक को मार दिया। तीन दिन पूर्व कसवड़ गांव के कुछ युवक नोनार तुलसी आश्रम पहुंचे तो पीथापुर गांव के युवकों ने उन्हें मारपीट दिया। इससे आक्रोशित कसवड़ गांव के कुछ युवकों ने नोनार गांव के अपने दोस्तों के साथ पीथापुर गांव के एक युवक को मारपीट दिया।


सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां उन्होंने चार गांवों के लोगों को शांति बनाए रखने का निर्देश दिया। वहीं एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने 18 नामजद और 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। गांव में बृहस्पतिवार को पुलिस फोर्स तैनात रही।


 एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस 18 नामजद व 45 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*