जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनरेगा संविदा कर्मी की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, गंभीर रूप से घायल प्रदीप मौर्या की हुई मौत

चकिया इलिया मार्ग पर स्थित विद्युत सब स्टेशन के समीप बीती रात 8:30 बजे बाइक सवार प्रदीप कुमार मौर्य 39 वर्ष बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
 

बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गए प्रदीप कुमार मौर्य 

हो गयी मौत .......

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया इलिया मार्ग पर स्थित विद्युत सब स्टेशन के समीप बीती रात 8:30 बजे बाइक सवार प्रदीप कुमार मौर्य 39 वर्ष बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

 आपको बता दें कि बाइक की खाई में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और बाइक हटाकर उसके नीचे दबे प्रदीप को बाहर निकाला, और तत्काल डायल 112 को कॉल कर पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रदीप को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही चकिया कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया।

 विदित हो कि सैदूपुर कस्बा निवासी स्वर्गीय हरी प्रसाद मौर्य के पुत्र प्रदीप कुमार मौर्य वर्तमान समय में चकिया विकासखंड कार्यालय में मनरेगा सेल में संविदा कर्मी के रूप में ऑपरेटर के पद पर नियुक्त थे  इसके पूर्व वह शहाबगंज ब्लॉक में भी इसी पद पर 10 वर्षों तक कार्य कर चुके थे। बुधवार की रात 8:30 बजे वह बाइक द्वारा सैदूपुर स्थित अपने घर जा रहे थे इसी बीच जैसे ही वह मोहम्मदाबाद गांव के समीप विद्युत सब स्टेशन के पास पहुंचे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई। जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई। 

प्रदीप के मौत की सूचना परिवार वालों को मिलते ही कोहराम मच गया और रात में ही लोग जिला चिकित्सालय पहुंच गए। मृतक को दो पुत्री आकांक्षा तथा अनुपमा तथा एक पुत्र आर्यन है। प्रदीप की मौत के बाद तीनों बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है, वही पत्नी प्रतिमा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

 घटना के बावत कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*