रोलर से दबकर राधा की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रोलर से दबकर राधा की हुई मौत
परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना के मैढ़ी गांव के समीप रविवार की दोपहर रोलर से दबकर पिता संग बाइक से जा रही राधा (10 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे में पिता धीरेंद्र प्रताप आंशिक रूप से घायल हो गए। घटना से स्वजनों में कोहराम मचा है। हादसे के बाद पिता शव लेकर चले गए। उन्होंने रोलर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
आप को बता दें कि इलिया थाना के खखड़ा गांव निवासी धीरेंद्र प्रताप दोपहर में बेटी राधा के साथ बाइक से चंदौली जा रहे थे। दोनों लोग मैढ़ी गांव के समीप पहुंचे ही थे निर्माणाधीन सड़क की बिखरी गिट़्टी से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बच्ची अचानक मार्ग का निर्माण कर रही रोलर की चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं पिता भी आंशिक रूप से चोटिल हो गए। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आप को बता दें कि पिता द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार न होने पर बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव स्वजनों को सौंप दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*