पत्नी से हुआ विवाद, पति ने खुद को लगाई आग, हालत है गम्भीर
पत्नी से हुआ विवाद
पति ने खुद को लगाई आग
हालत है गम्भीर
आप को बता दें कि राधेश्याम मज़दूरी कर अपने परिवार का जिविकोपार्जन करता था। परिवार में पत्नी मंजू तथा दो पुत्र श्याम सुंदर 15 तथा श्याम बाबू हैं । बताया जाता है कि सोमवार की शाम राधेश्याम मजदूरी कर घर आया । खाना बनने के दौरान पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया । थोड़ी देर में राधेश्याम कमरे के अंदर गया तथा कैरोसिन उड़ेल आग लगा ली । राधेश्याम के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर परिजन तथा आसपास के लोग पहुँचते वह गंभीर रूप से झुलस चुका था । आसपास के लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया तथा राधेश्याम को ज़िला अस्पताल भेजवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। हालांकि जांच कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*