तेज रफ्तार की पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, राजबहादुर की हालत गंभीर
चंदौली जिले के सैयदराजा जमानियाँ रोड पर तेज रफ्तार की पिकअप ने बाइक सवार दो को धक्का मार कर फरार हो गया।
Feb 13, 2022, 20:02 IST
तेज रफ्तार की पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर
राजबहादुर की हालत गंभीर
चंदौली जिले के सैयदराजा जमानियाँ रोड पर तेज रफ्तार की पिकअप ने बाइक सवार दो को धक्का मार कर फरार हो गया। जिन्हें ग्रामीणों ने आनन-फानन में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा भर्ती कराया। जहां राजबहादुर की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जेवरियाबाद निवासी राजबहादुर भारतीय 20 वर्ष एवं सनी 17 वर्षीय बाइक से सैयदराजा आ रहे थे तभी जमानियाँ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिक अप ने धक्का मार दी । जिसमें बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां राजबहादुर की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । जबकि सनी की हालत ठीक है उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई थी जिन्हें इलाज के दौरान घर भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*