जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली सुरतापुर गांव में तोड़ी गयी भगवान राम की मूर्ति, शुरू हुयी जांच

सुबह जब पूजा करने के लिए लोग मंदिर में गए तो भगवान राम के नीचे पैर के पंजे तोड़कर मूर्ति गायब मिली। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
 

मूर्ति खंडित करने वाले को खोज रही है बलुआ पुलिस

चोरी घटना से पुलिस ने किया इंकार

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के रमौली सुरतापुर गांव में बीती रात चोरों या किसी अराजक तत्वों द्वारा एक मंदिर से भगवान राम की मूर्ति को पैर से तोड़कर गायब कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। सुबह जब पूजा करने के लिए लोग मंदिर में गए तो भगवान राम के नीचे पैर के पंजे तोड़कर मूर्ति गायब मिली। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। इसके पहले भी रमौली गांव के ठाकुरबाड़ी से भी मूर्ति चोरी हो चुकी है।

Rammurti Broken

इस संबंध में सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि मंदिर में संगमरमर की मूर्ति लगी थी और इसे अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करके कहीं फेंका दिया गया है, अगर मूर्ति को चोरी करना होता तो उसके साथ मुकुट आदि थे, उसे चोर ले गए होते। सारा सामान वहीं छोड़ दिया गया है। हालांकि वहां पर नयी मूर्ति लगवाने की व्यवस्था की जा रही। साथ इस कृत्य को करने वालों की भी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*