जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर, कार में शराब लेकर जा रहा था बिहार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना पुलिस ने बिहार के रहने वाले एक शातिर शराब तस्कर को मारुति कार से शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है
 
बिहार के रहने वाले एक शातिर शराब तस्कर को मारुति कार से शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना पुलिस ने बिहार के रहने वाले एक शातिर शराब तस्कर को मारुति कार से शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है।

 बताया जा रहा है कि जब शराब तस्करों के भी खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान सैयदराजा थाने के परेवां गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक मारुति सुजुकी कार का नंबर डीएल 9सीआर 5603 है। इस गाड़ी में  भारी मात्रा में शराब और बीयर लादकर बिहार की ओर जा रही थी। पुलिस ने तत्काल उस गाड़ी को रोककर उसकी चेकिंग की तो उसके अंदर से 12 पेटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब और 10 पेटी बीयर बरामद हुई है।

 इस दौरान उस कार में मौजूद रमेश कुमार चौधरी पुत्र सुदर्शन चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है। पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 1लाख 15 हजार बताई जा रही है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय के साथ मनोज कुमार राय व कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह और कांस्टेबल अमित मिश्रा भी शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*