जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने कर्मनाशा नदी के पास बार्डर पर शराब तस्कर को दबोचा

चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को झोले में शराब लेकर बिहार की ओर जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने अपने इलाके में अपराधियों के रोकथाम तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिस द्वारा इसी क्रम में नियमित चेकिंग की जा रही है। साथ ही साथ संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है।

 इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली, जब चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को झोले में शराब लेकर बिहार की ओर जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसके झोले में 22 पैकेट (लगभग 5 लीटर) अवैध शराब बरामद हुई है। यह शराब लेकर कर्मनाशा नदी पुल से होते बिहार की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था।

 पुलिस ने बताया कि इसको कर्मनाशा नदी के पुल के पास नौबतपुर में दोपहर 1:30 बजे के आसपास गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इस को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय तथा कांस्टेबल अमित पाल शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*