पिकेट को तोड़कर बिहार भागना चाहते थे शराब तस्कर, टक्कर के बाद कार से बरामद हुई अंग्रेजी
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर पिकेट के पास सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 25 पेटी 8 पीएम, 375एमएल रॉयल स्टैग 2 पेटी तथा 750एमएल रॉयल स्टैग 3 पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके शराब तस्कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई ।
मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर पिकेट के पास तेज रफ्तार की अनियंत्रित कार बैरियर में घुस गई, जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पहुंचे तो उसमें से कुछ लोग फरार होने लगे। मौके से कार समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। कार की तलाशी में 25 पेटी 8 पीएम, 375एमएल रॉयल स्टैग 2 पेटी तथा 750एमएल रॉयल स्टैग 3 पेटी शराब बरामद की गयी है।
कहा जा रहा है कि बिहार की ओर शराब लेकर जाने वाले तस्कर भी शराब के नशे में धुत थे, तभी उन्होंने बार्डर पर लगाए गये पिकेट के बैरियर में धक्का मारते हुए लगभग 100 मीटर तक गाड़ी को घसीट ले गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मीयों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि एक गाड़ी से अधिक संख्या में शराब बरामद हुयी है। मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अब इसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*