सैयदराजा पुलिस ने जानवरों से भरे ट्रक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
जानवरों से भरा ट्रक बरामद
तस्कर हुआ गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस की कामयाबी
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना क्षेत्र की यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक से गोवंश को बरामद किया गया । जो कि वध के लिए पश्चिम पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे। इसके साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है ।
बताते चलें कि सैयद राजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक ट्रक से गोवंशों को बरामद किया गया जो कि प्रयागराज की तरफ से पश्चिम बंगाल की तरफ जा रही थी । जिसमें अधिक संख्या में गोवंश लदे हुए थे। जोकि वध के लिए पश्चिम बंगाल जा रहे थे । वही जब पुलिस द्वारा इस ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक भागने के फिराक में था लेकिन पुलिस नाकेबंदी कर ट्रक बरामद कर लिया है । एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा संबंधित मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयद राजा थाना प्रभारी ने बताया कि एक ट्रक जिसमें जानवर लदे हुए थे उन्हें बरामद किया गया है साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*