जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस ने पकड़ा टीवी व मोबाइल चोर, मनिहरा पुलिया से हुआ अरेस्ट

सकलडीहा कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
 

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी की एलईडी टीवी, मोबाइल फोन के साथ-साथ देसी तमंचा व जिंदा कारतूस इत्यादि बरामद किया है।

 बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनिहरा पुलिया के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा जब उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शिवाकांत चौहान पुत्र राकेश कुमार चौहान उर्फ राका बताया। यह  बलुआ थाना इलाके के महगांवा का रहने वाला है।

 पकड़े गए व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही साथ उसके पास एक एलईडी टीवी और दो चोरी के मोबाइल भी मिले हैं। उसके द्वारा बताया गया कि यह टीवी और मोबाइल फोन 20 अगस्त की रात में नई कोर्ट इलाके से एक व्यक्ति के घर चोरी करके चुराया गया था।

 सकलडीहा कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इसकी गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मोहन प्रसाद, कांस्टेबल मानवेंद्र तथा राम निहाल शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*