जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शरारती तत्वों की छठ पूजा में खलल, पूजा के दौरान शिवम सिंह पर किया गया जानलेवा हमला

सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित मामले में रविवार को 3 लोगों के खिलाफ शिवम सिंह पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनका मेडिकल कराकर मामले में कार्यवाही की जा रही है।
 

पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान प्रतिनिधि पर हमला

शिवम सिंह हमले में हुए घायल

कई लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगहीं पोखरी पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा शिवम सिंह के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया गया, जिसमें उनको गंभीर चोटें आयी हैं। जैसे ही लोगों ने इस नजारे को देखा तो मौके पहुंचे तब तक मौके से सभी आरोपी  फरार हो गए। इसके बाद घायल शिवम सिंह द्वारा इस मामले में सैयदराजा थाना प्रभारी को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गयी तो सैयदराजा पुलिस द्वारा 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Shivam singh Injured

 बता दें कि छठ पूजा की तैयारी को लेकर जैसे ही शिवम सिंह बगही पोखरे पर गए थे। वहीं आसपास मौजूद विकास सिंह, आयुष सिंह तथा शुभम सिंह ने उनके ऊपर बिना बात के लाठी-डंडे तथा रॉड से हमला बोल दिया,  जिसमें उनके सर पर गंभीर चोटें आयीं हैं। जान से मारने की नियत से किए गए हमले के बाद मौका देख कर सभी अभियुक्त मौके से फरार हो गए।

 पीड़ित द्वारा संबंधित मामले में सैयदराजा थाना प्रभारी को तहरीर देकर अभियुक्त गणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। 

वहीं इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित मामले में रविवार को 3 लोगों के खिलाफ शिवम सिंह पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनका मेडिकल कराकर मामले में कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*