जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

करीं गांव में पोखरे में डूबने से सोनू कुमार की मौत

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के करीं गांव निवासी सोनू कुमार रंग खेल के बाद  पोखरे में नहाने गया । तभी पोखरे में पैर फिसल गया जिससे सोनू की डूबने से मौत हो गई। 

 
करीं गांव निवासी सोनू कुमार की मौत 

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के करीं गांव निवासी सोनू कुमार रंग खेल के बाद पोखरे में नहाने गया । तभी पोखरे में पैर फिसल गया जिससे सोनू की डूबने से मौत हो गई। 


 बताते चलें कि करीं गांव निवासी सोनू कुमार पुत्र मूरतराम होली के दिन रंग खेल के बाद शाम करीब 5 बजे गॉव के ही पोखरे में नहाने गया था। तभी पोखरे में पैर फिसल गया जिससे सोनू की डूबने से मौत हो गई। होली का त्योहार जहां परिवार में धूमधाम से मनाया जा रहा था वही जवान पुत्र की मौत हो गयी पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मौत के बाद मातम फैल गया । 

Sonu Kumar dies
करीं गांव निवासी सोनू कुमार की मौत 


जानकारी के अनुसार मृतक सोनू को एक लड़का और एक लड़की भी है। धानापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर अगली कार्यवाही में जुट गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*