ट्रेन की चपेट में आने से सोनू विश्वकर्मा की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई
शव को देखकर माता-पिता दहाड़ मार कर रो रहे थे
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौरा गांव के निवासी बहादुर विश्वकर्मा के पुत्र सोनू विश्वकर्मा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव के निवासी बहादुर विश्वकर्मा का पुत्र सोनू विश्वकर्मा(12) वर्ष गांव में ही किसी के घर तेरही का भोजन करने गया था जिसके बाद वह रेलवे लाइन पार कर रहा था कि उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । तत्काल परिजन शव को घर लाकर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।
आपको बता दें कि सोनू विश्वकर्मा पढ़ने में होनहार था वह सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था। शव को देखकर माता-पिता दहाड़ मार कर रो रहे थे, जिससे पूरा वातावरण गमगीन हो गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*