जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया इलाके से शराब खरीद कर बिहार में बेचने का काम करता है सुशील, पुलिस ने दबोचा

अवैध शराब व चाकू के साथ पकड़ा गया बिहार का सुशील चौहान, यूपी की शराब बिहार में बेचकर कमाता है पैसे
 

चंदौली जिले के बिहार की सीमा से लगे थाना क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री जारी है और कई लोग ऐसे भी हैं जो उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब को खरीद कर बिहार में बेचने का अवैध कारोबार करते हैं। इसी क्रम में चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने एक शराब बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से देसी शराब बरामद की है।

 बताया जा रहा है कि इलिया थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक बाबूराम यादव अपने इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी उनको शुक्रवार की शाम बिहार की तरफ जाता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया, जो अपने पास 90 पाउच 11 ब्लू लाइम देसी शराब रखा हुआ था

 बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस शराब के अवैध कारोबारी को काली माता मंदिर तिराहे के पास शराब और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

 पकड़ा गया अभियुक्त सुशील चौहान पुत्र वसंत चौहान है, जो बिहार के कैमूर जिले के हाटा गांव की चौहान बस्ती का निवासी बताया जा रहा है।

 इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक बाबूराम यादव, कांस्टेबल रमेश यादव और अविनाश यादव शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*