कंपोजिट विद्यालय पचवनिया के अध्यापक पर छात्राओं से छेड़खानी का आरोप, पुलिस की हिरासत में
शुक्रवार को हुआ था स्कूल में हंगामा
शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक रामअवतार पांडेय सस्पेंड
कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पचवनिया पर तैनात शिक्षक रामअवतार पांडेय के द्वारा विद्यालय की छात्रा के साथ अश्लील हरकत किए जाने के बाद शुक्रवार को विद्यालय में हुए हंगामे और बवाल का मामला विभाग गले की फांस बनता नजर आ रहा था, तभी आनन-फानन में आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने के बाद चकिया कोतवाली पुलिस ने उसके कार्यवाही शुरू कर दी है।
कहा जा रहा है कि पहले तो बेसिक शिक्षा विभाग आरोपी अध्यापक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही से पहले तो बचता नजर आ रहा था, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा किए गए बवाल और हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कंपोजिट विद्यालय पचवनिया पर तैनात शिक्षक रामअवतार पांडेय विज्ञान टीचर के रूप कक्षा 7 में पढ़ाया जाता है। वह कक्षा 7 की छात्राओं को जबरन छूने की कोशिश करते हैं और उनके द्वारा विरोध किए जाने पर उनको मारने की धमकी देते हैं। कई छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो मामला काफी बढ़ गया। शुक्रवार को छात्राओं ने इस तरह की हरकत के बाद एक बार फिर हंगामा किया।
प्रधानाध्यापक राकेश सिंह से मिलकर आरोपी शिक्षक को विद्यालय से हटाने की मांग की जाने लगी। हंगामे की जानकारी के बाद परिजन भी स्कूल पर पहुंचे तो मामला तूल पकड़ लिया, जिसके बाद एक-एक करके कई छात्राओं ने शिक्षक की करतूत को प्रधानाध्यापक के सामने रखा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापक के द्वारा मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी के साथ की गई। उसके बाद पूरे मामले से बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया गया। इस तरह से सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर शिक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
चकिया कोतवाल का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जो सच्चाई सामने आएंगी। उसी के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*