जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जेल भेजा गया छेड़खानी का आरोपी अध्यापक, मोहम्मदाबाद तिराहे से दिखायी गयी गिरफ्तारी

इसके बाद स्कूल पर काफी देर तक हंगामा चला और मामला सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गया।
 

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली के पचवनिया कंपोजिट विद्यालय पर लड़कियों से छेड़खानी के मामले में आरोपी शिक्षक रामअवतार पांडेय पुत्र गुलाब चंद पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी मोहम्मदाबाद तिराहे सैदुपुर मोड़ से 10:20 बजे  दिखा रही है। 

आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय पचवनिया में शिक्षक के ऊपर क्लास में छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था। इसके बाद स्कूल पर काफी देर तक हंगामा चला और मामला सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गया। इसके बाद सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर सबसे पहले आरोपी शिक्षक रामअवतार पांडेय को निलंबित किया गया तथा उसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक और अनुदेशिका के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है।

 इस मामले में पीड़ित लड़की की शिकायत पर रामअवतार पांडेय के खिलाफ चकिया कोतवाली में धारा 354 आईपीसी और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। इसकी गिरफ्तारी में शामिल टीम में चकिया कोतवाली के प्रभारी मुकेश कुमार के साथ-साथ निरीक्षक अपराध जय सिंह तथा उप निरीक्षक हरेंद्र यादव शामिल थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*