लाखों रूपये के आभूषण सहित नगदी गायब, चोरों ने किया हाथ साफ
लाखों रूपये के आभूषण सहित नगदी गायब
रों ने किया हाथ साफ
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के कवई पहाड़पुर गाव में बीती रात चोरों ने अनिल बिंद के घर में सेंध लगाकर 95 हजार रुपए नगदी सहित आठ थान गहना चोरी कर लिया । सामानों में मारवाड़ी नथुनी, कर्धनी, मेहदी छल्ला चांदी चोटी छल्ला, मंगलसूत्र, झुमका सोने की सिकड़ी सहित अटैची कपड़े आदि सामान चोर अपने साथ ले गए।
इस मौके पर सेंध लगाकर दो बॉक्स चोरी कर अपने साथ ले गए जिसे बाहर ले जाकर तोड़ कर बाक्स में दो बैंको के पास बुक को अपने साथ ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह , ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने आर्थिक मदद की और चोरी गए सामानों को पता लगाने के लिए धानापुर पुलिस को कहा ।
भुक्त भोगी की पत्नी आशा देवी ने बताया कि रात्रि में बाक्स टूटने की आवाज आई तो मेरी नीद खुल गई । मैंने सोचा की बगल के कमरे में दूध रखा है कहीं बिलार तो नहीं पी रही है परंतु घर का ताला खोल कर घर में गई तो घर की अलमारी खुली थी । बाक्स गायब और नीचे दिवार में बड़ा छेद देख चिल्लाने लगी। शोर सुनकर चोर मौके से फरार हो गए ।
आशा देवी घर के भीतर अलमारी खुला और पैसा गहना गायब देख मुर्छित हो कर गिर गई । आगे बताया कि मैंने भैंस गाय बेचकर पैसे इकट्ठा किए थे । घर में काम लगा था पैसों और गहनो के चोरी होने से पति पत्नी का रो रो बुरा हाल हो गया था भुक्तभोगी ने शनिवार की सुबह धानापुर थाने में चोरी की लिखित सूचना दे दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*