चोरों ने पंचायत भवन से की कई सामानों की चोरी, ग्राम प्रधान ने दी थाने में तहरीर
पंचायत घर से इनवर्टर-बैटरी-सीसीटीवी कैमरा गायब
कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी चोरी
इलिया पुलिस कर रही है छानबीन
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत सीहर गांव स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर बैटरी ,इनवर्टर व सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर चोर चुरा ले गए। शनिवार की सुबह घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
बताते चलें कि ग्राम पंचायतों के कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी पंचायत में गांव के पंचायत भवन में कंप्यूटर प्रिंटर इनवर्टर बैटरी लगाया गया है। वही पंचायत भवन की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लाया गया था लेकिन कड़ाके की ठंड का फायदा उठाकर बीती रात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर दो बैटरी ,इनवर्टर चुरा ले गए।
चोरी पकड़ी न जाए इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर भी चुराकर लेते जाते बने वहीं चोरों ने कंप्यूटर व प्रिंटर वहीं छोड़कर चले गए। ग्राम प्रधान शिवकुमार ने चोरी की घटना की लिखित तहरीर स्थानीय थाने में दे दिया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*