4 दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने दी चंदौली कोतवाल को सलामी, दो में हजारों की चोरी
चंदौली जिला मुख्यालय पर कोतवाली पुलिस की गश्त और चुस्त-दुरुस्त चौकशी को धता बताते हुए चोरों ने कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है तथा कुछ दुकानों में चोरी की असफल कोशिश भी की है। सोमवार को जब दुकानदार सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का नजारा देखकर सन्न रह गए। चंदौली जिला मुख्यालय के इलिया रोड के पास कई दुकानों में चोरी की घटना हुई है।
बताया जा रहा है कि शातिर चोरों ने दो दुकानों के साथ-साथ अंग्रेजी शराब व अन्य एक दुकान के शटर को तोड़ने में भी कामयाब रहे हैं। पुलिस को पीड़ितों ने सूचना दी है और मौके पर पहुंची चंदौली कोतवाली पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के इलिया मोड़ वार्ड नंबर 12 के रहने वाले नंदू चौरसिया की लक्ष्मी मिष्ठान भंडार, हिमांशु वर्मा की जेएन साइबर कैफे और रामानंद अग्रहरी की यश कलेक्शन नाम की कपड़े की दुकान है।
भुक्तभोगियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को चोरों ने सबसे पहले लक्ष्मण मिष्ठान भंडार का शटर तोड़ा और दुकान के अंदर गल्ले में रखे 12,000 के आसपास नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोरों ने जेएन साइबर कैफे में घुसकर चोरी की और लगभग ₹3000 नकदी सहित पेन ड्राइव, ब्लूटूथ जैसे हजारों के सामान उड़ा दिए।
इसके साथ ही साथ चोरों में बगल में कपड़े की दुकान के साथ-साथ शराब की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सभी दुकानों की जांच पड़ताल कार्यवाही करने का आश्वासन दे रही है। वहीं चोरी की इस तरह की घटना के बाद से दुकानदारों में दहशत का माहौल है । उनका कहना है कि रात में पुलिस चौकसी व गस्त करने का दावा करती है। इसके बाद भी एक ही साथ कई दुकानों के ताले तोड़ दिए जाते हैं। इस तरह की घटना से पुलिस की सक्रियता पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है।
वहीं इस पूरे मामले पर कोतवाल शेषधर पांडे का कहना है कि चोरी की घटना के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इसमें उचित कार्यवाही की जाएगी। शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*