जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जाड़े में शराब की दुकानों को निशाना बना रहे चोर, उड़ाया ढेर सारा सामान

अज्ञात चोरों ने देसी शराब की दुकान में दरवाजा का ताला तोड़कर उसके अंदर प्रवेश कर और दीवार तोड़कर दुकान में घुस गए। दुकान में रखी 96 पेटी देसी शराब जो 2.80 लाख रुपये का और 6000 नगद सीसी कैमरा डीवीआर को चुरा लिया और रफूचक्कर हो गए।
 

चकिया कोतवाली इलाके की घटना

हेतिमपुर गांव में देसी शराब की दुकान में घुसे चोर

96 पेटी देसी शराब के साथ और भी सामान गायब

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली इलाके की रामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत हेतिमपुर गांव स्थित देसी शराब की दुकान में बुधवार की रात दीवार तोड़कर 96 पेटी देसी शराब, छह हजार नगद व सीसी कैमरा, डीवीआर पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को चोरी की जानकारी दी।

क्षेत्र के नेवाजगंज गांव के पास हेतिमपुर ग्राम पंचायत में स्थित शिकारगंज चकिया मार्ग पर पीडीडीयू नगर निवासी रविकांत जायसवाल का किराए के मकान में देसी शराब की दुकान संचालित होती है। दुकान पर सेल्समैन लक्ष्मण जायसवाल ने निर्धारित समय 10 बजे रात दुकान बंद करके अपने रूम पर सोने चला गया था।

इसी बीच मौका पाकर अज्ञात चोरों ने देसी शराब की दुकान में दरवाजा का ताला तोड़कर उसके अंदर प्रवेश कर और दीवार तोड़कर दुकान में घुस गए। दुकान में रखी 96 पेटी देसी शराब जो 2.80 लाख रुपये का और 6000 नगद सीसी कैमरा डीवीआर को चुरा लिया और रफूचक्कर हो गए। सुबह सेल्समैन को शराब की दुकान में चोरी होने की सूचना मिली तो सन्न रह गया।

मौके पर रामपुर चौकी पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित रविकांत ने बताया कि एक वर्ष पहले भी दुकान के सामने से काउंटर तोड़ कर चोरी गई थी। कोतवाल मुकेश कुमार ने कहा कि चोरी की तहरीर प्राप्त हुई है। घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*